501 Views
देवास- टोंकखुर्द में विकासखंड स्तरीय कहानी उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें संकुल स्तर से छात्र-छात्राओं को चयनित कर विकासखंड स्तर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का चयन किया गया।छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान पर कुमारी ईशु बैरागी द्वितीय स्थान पर कुमारी विजेता एवं तृतीय स्थान पर कुमारी हर्षिता रही। शिक्षकों में प्रथम स्थान पर अमित सक्सेना द्वितीय स्थान पर बाबूलाल वर्मा तृतीय स्थान पर नौशाद खान रहे ।कार्यक्रम प्रभारी कमल सिंह टांक बी जी सी,धर्मेंद्र सिंह सेंगर बी ए सी,मुकेश गोयल बी ए सी,मनोज सोनी बी ए सी,मुकेश गोयल बी ए सी एवं सूरजभान सोलंकी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।