देवास-आरक्षण राष्ट्र की प्रगति में सहायक या बाधक है विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में एक बार फिर खातेगांव की बहन दीप्ति राय सिंह तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया।साधु वासवानी महाविद्यालय संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ भोपाल द्वारा अंतर्महाविद्यालयीन वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी । जिसमे भोपाल व अन्य शहरो के महाविद्यालयों के कुल 37 प्रतिभागियों ने “आरक्षण राष्ट्र की प्रगति में सहायक या बाधक है” विषय पर अपने विचार रखे। जिसमे माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी भोपाल की पत्रकारिता विभाग की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा दीप्ति रायसिंह तोमर ने विपक्ष में अपनी बात रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया । साधु वासवानी महाविद्यालय द्वारा उन्हें शील्ड ,प्रमाण पत्र व 2000रु की राशि देकर पुरुस्कृत किया गया। दीप्ति तुम रखो दादाजी सेवा भक्त मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप साहू शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अभय कुमार जैन नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी सहित अनेक लोगों ने बधाई दी