आप पार्टी ने की आठ उम्मीदवारों की घोषणा देवास विधान सभा से सुनील ठाकुर होंगे प्रत्याशी।

513 Views

आप पार्टी से विधानसभा चुनाव के लिए श्री ठाकुर का नाम घोषित
देवास। आम आदमी पार्टी ने मप्र की आठ विधानसभाओं की नौवी लिस्ट जारी की। जिसमें देवास से सुनीलसिंह ठाकुर के नाम की घोषणा की गई।  पूर्व लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से देवास-शाजापुर लोकसभा के चुनाव प्रभारी रह चुके है। सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हुए नेशलन यूनिटी ग्रुप में विगत 30 वर्षों से संयोजक के रूप में कार्य कर रहे है। नगर जनहित सुरक्षा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहकर शहर की विभिन्न समस्याओं को समय-समय पर उठाते आए है। साथ श्री ठाकुर की क्षेत्र में आंदोलनकारी नेता की छवि है। श्री ठाकुर को देवास विधानभा का टिकिट मिलने पर निखलेश नामेदव, दीपक मालवीय, एनके सरकार, विष्णु अग्रवाल, उमेश शर्मा, जाकीर खान, आदिल खान, धर्मेन्द्रसिंह, सूरज योगी, मनोज परमार, सोहेल खान, अरजिंदर बंसल, जितेन्द्र मालवीय, अर्शिल खान, रसीद शेख, राजेन्द्रसिंह पवार, संतोषसिंह ठाकुर, ओमप्रकाश पटेल, लक्ष्मणसिंह सिसोदिया, वीएस पाटीदार, गुड्डू मसालेवाला, मोहनलाल चोडिया सहित ईष्टमित्रों ने बधाई देते हुए प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल एवं लोकसभा प्रभारी आई.ए. खान का आभार माना। उक्त जानकारी देवास विधानसभा प्रभारी सुनील चौहान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »