अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर नगर में किया वृद्धजनो का सम्मान।

488 Views

देवास-अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच खातेगांव नगर परिषद खातेगांव द्वारा 103 वर्ष एवं शो वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके वृद्धजनों का सम्मान किया। 100 वर्ष से अधिक आयु की श्रीमती सुभद्रा यादव ,श्रीमती सुंदरबाई यादव का सम्मान किया गया और साडी श्रीफल भेंट किये गये। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी- मंच संयोजक जेपीएस तोमर,अध्यक्ष सुंदरलाल यादव कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप काला पार्षद प्रतिनिधि सूरज यादव उपस्थित थे इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर नगर परिषद खातेगांव द्वारा वार्ड क्रमांक 10 मैं 103 वर्ष की वयोवृद्ध महिला श्रीमती भीली बाई श्रीराम कदम का श्रीफल साल एवं 1000 रुपए की राशि नकद भेंट कर वार्ड पार्षद राजेश परतें उपयंत्री चेतन चौहान सचिन शर्मा द्वारा किया गया।जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभु लाल पाटीदार ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »