553 Views
*बड़वानी से कपिलेश शर्मा* -जीले में संचालित स्वीप की गतिविधियों के तहत सोमवार को शासकीय महाविद्यालय बड़वानी के विशाल मैदान पर स्कूली विद्यार्थियों ने आम मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मानव श्रृंखला के माध्यम से आकृति उकेरी । इन आकृतियों में सम्मिलित एक हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने हाथ उठाकर प्रण किया कि वे जहां अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे वही अपने परिजनों ग्राम वासियों को भी प्रोत्साहित करेंगे कि वे अपने मताधिकारी का उपयोग अनिवार्य रूप से करे। इस दौरान सहायक कलेक्टर डाॅ. योगेश भरसाट, एसडीएम बड़वानी श्री अभयसिंह ओहरिया, रासेयो के जिला संगठक प्रो. सुमेरसिंह सोलंकी सहित स्कूलों के शिक्षक भी उपस्थित थे।