*बड़वानी से कपिलेश शर्मा* -जनजातीय कार्य विभाग की विभागीय राज्य स्तरीय बालक क्रिकेट 19 वर्ष (लेदर बाल) प्रतियोगिता का आयोजन 02 से 4 अक्टूबर तक एकलव्य माॅडल स्कूल मैदान बड़वानी में आयोजित की जा रही है। जिसमें जनजातीय कार्य विभाग के 04 क्षेत्र भाग लेंगे।
जनजातीय कार्य विभाग के जिला क्रीड़ा प्रभारी श्री मुकेश मालवीया से प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य क्षेत्र से बैतूल, होशंगाबाद एवं खण्डवा जिले के बालक, दक्षिण क्षेत्र से डिंडोरी, मण्डला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी जिले के बालक, पूर्वी क्षेत्र से उमरिया, शहडोल, सीधी जिले के बालक, पश्चिम क्षेत्र से बड़वानी, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम जिले के बालक खिलाड़ी शामिल होंगे।
उक्त प्रतियोगिता में चयनित बालक खिलाड़ी मध्यप्रदेश शालेय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि 08 से 12 अक्टूबर तक इन्दौर में आयोजित होगी उसमें भाग लेंगे।
विभागीय राज्य स्तरीय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन
530 Views