अवैध शराब के खिलाफ हुई कार्यवाही
*बड़वानी से कपिलेश शर्मा* -कलेक्टर श्री अमित तोमर के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री माधुसिंह भयड़िया के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर आबकाीर विभाग द्वारा दबिश एवं गश्त के दौरान 6 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें लगभग 85 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब 07 पाव बाम्बे व्हिस्की, 05 बोतल बीयर जब्त की तथा 620 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर विधिवत सेम्पल लेकर नष्ट किया गया । साथ ही अवैध मदिरा परिवहन करते हुए 01 मोटर सायकिल भी जब्त की गई।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री कमलेश बामनिया, श्री शेरसिंह मोरे, श्री भेरूसिंह जमरा एवं जिले के आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।