*बड़वानी से कपिलेश शर्मा* /स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 11 वी वाहिनी एनडीआरएफ ने राजघाट पर स्वच्छता अभियान चला कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के निरीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। एनडीआरएफ के कर्मियों द्वारा स्वच्छता का अभियान बड़वानी जिले के राजघाट पर चलाया गया। एनडीआरएफ के महानिदेशक श्री संजय कुमार व 11 वी वाहिनी के उपमहानिरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर बलकर्मियो द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यह अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वी जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। सफाई अभियान के दौरान घाट पर मौजूद स्थानीय लोग भी शामिल हुए।