549 Views
*बड़वानी से कपिलेश शर्मा* -‘राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम’’ विषय पर आशा कार्यकर्ताओं के लिये फोन-इन कार्यक्रम 02 अक्टूबर प्रथम मंगलवार को अपरान्ह 1.15 बजे से 2.15 बजे तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा। इस दौरान फोन नं. 0755-2660902, 2660903 पर आशा कार्यकर्ता सवाल पूछ सकती हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीबी जैन ने जिले की समस्त आशा कार्यकर्ताओं को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनने तथा गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिये प्रेरित करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए हैं।