देवास-निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अपराधिक गतिविधियों को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कन्नौद थाना पुलिस ने रायपुरा रोड स्थित गजानन कॉलोनी के पास से जालिम पिता रशीद तथा सलाम पिता आशिक निवासी रायपुरा से चाकू बरामद कर 25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया तथा इसी तरह सतवास रोड मोमिन के ढाबे के पास से आरोपी आरिफ पिता रहिम निवासी अंबाडा से चाकू जप्त कर 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।वही इंदौर-बैतुल नेशनल हाईवे पर किलोदा बी के समीप इंदौर की ओर से आ रही स्कोडा कार क्रमांक एमपी 09 सी ई 2991 को मुखबिर की सूचना पर दाना बाबा के समीप रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 24 हजार मूल्य की 8 पेटी अवैध शराब जप्त कर आरोपी इंदर उर्फ पप्पू पिता राजेश मंडलोई निवासी निमरानी जिला खरगोन एवं विष्णु पिता कैलाश मानकर निवासी मातमोर जिला खरगोन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।यह कार्रवाई पुलिस थाना प्रभारी अमित सोनी के निर्देशन में की गई ।इन दोनों ही मामलों का खुलासा एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ने थाना प्रभारी अमित सोनी की उपस्थिति में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया ।
कार से 24 हजार की शराब पकड़ाई।
541 Views