देवास-इंदौर-बैतूल हाईवे पर इंदौर से चलने वाली यात्री बसों में आये दिन यात्रियों के साथ बुकिग एजेंट तथा ड्राइवर कंडक्टर द्वारा अधिक किराया लेना अभद्र व्यवहार करना आम बात है। लेकिन अधिकांश यात्री यह सब सहते हुए आए दिन परेशानियों का सामना करना पडना पड रहा है।ऐसा ही एक मामला सोमवार दोपहर को इंदौर से रवाना हुई यादव बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 8541 सवार महिला यात्री के साथ अधिक किराया लेते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस थाना कन्नौद पर कि जिस पर थाना प्रभारी अमित सोनी के द्वारा बस को रोककर जांच करने पर बस में क्षमता से अधिक सवारी पाई गई। बस की क्षमता 52 सीटर है। जिसमें 68 सवारी भरी हुई थी। बस के पैरदान पर सवारियां खड़ी हुई थी। ड्राइवर कडक्टर बिना वर्दी में थे जिनके पास नेम प्लेट बैज बिल्ला नही थे।यात्री किराया सूची. बस मे कोई कागजात नहीं थे। जिनमे परमिट बीमा फिटनेस फर्स्टेट बॉक्स नही होना,बस मे प्रेशर हॉर्न लगा हुआ था।दिशा सूचक यंत्र खराब था तथा महिला यात्री से संत्रास या क्षोभ की संभावना सहित विभिन्न धाराओं में बस चालक सहित कार्रवाई कर बस को पुलिस थाना प्रांगण कन्नौद में जप्त कर खडी की गई। पुलिस की इस कार्रवाई की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। गौरतलब हो कीइंदौर से आने वाले अधिकांश बसों में यात्रियों के साथ आए दिन दुर्व्यवहार की घटनाएं आम बात है।
महिला यात्री से बस कंडक्टर ने किया दुर्व्यवहार।
502 Views