कपिलेश शर्मा
सेंधवा-जिस तरह कुमार मिट्टी को जो आकार दे देता है मिट्टी उसी आकार ले कर में ढल जाती है उसी तरह तुम्हारी उम्र भी उस मिट्टी के समान है जिसमें जैसा ढालो वैसा आकार ले लेगी यह बात पशुपालन मंत्री अंतरसिंह आर्य ने पीजी कॉलेज में लेब्रोटरी कक्ष के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किये ।
शासकीय पीजी कॉलेज में विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को अब भौतिक और रसायन शास्त्र विषय में प्रयोग करने के लिए सहूलियत होगी। एक बार में 80 विद्यार्थी एक साथ प्रयोग कर सकेंगे। भौतिक और रसायन शास्त्र की विज्ञान भवन के पहले तल पर नए बने प्रयोगशालाओं का लोकार्पण पशुपालन मंत्री अंतरसिंह आर्य ने सोमवार को किया।
इस अवसर पर आर्य ने आगे कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किये है नवजवान के हाथ मे काम होना चाहिए उसमें हुनर की आवश्यकता होती है इस लिए हमने मडगांव में आई टी आई कॉलेज खोले ताकि छात्र वहा पर कुछ सिख सके नोकरी या अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सके । 3 अक्टूम्बर को हम 250 सीटर एकलव्य स्कूल का लोकार्पण करने वाले है जहाँ लड़का लड़की वही रहकर शिक्षा गृहण करेगी । इसके साथ आदिवासी बच्चियो के लिए कन्या परिसर का भी निर्माण चल रहा है । ये सब आपकी सुविधाओ के लिए है ताकि आप पड़ लिख कर देश की सेवा कर सके । आर्य ने बात बात में चुनाव का जिक्र किया । जिसमें उन्होंने कहा कि आपने जो मांगा हमने किया अब मेरी बारी आ रही है आप निराश मत करना ।
पूर्व प्राचार्य एच डी वैष्णव ने स्वच्छता पर कहते हुए कहा कि हमे अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ रखना चाहिए ।साफ सफाई करते रहना है। इस अवसर पर मंचासीन हरीश कानूनगो, नीलेश अग्रवल, प्रवक्ता सुनील अग्रवल, रम्मु काका, सुरेश गर्ग, कृष्णा पालीवाल, दिलीप मंगल, गजानन्द मंगल, मनोज कानूनगो आदि उपस्थित थे ।