*बड़वानी (सेंधवा) कपिलेश शर्मा* -पार्टी के कार्यकर्ताओं को अब कमर कसने का समय आ गया है किसी भी समय चुनाव की घोषणा हो सकती है आचार संहिता लग सकती है मैदानी कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्र को खुला छोड़कर ना जावे उक्त बात भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री तिलोक मालवीय ने नगर मंडल की बैठक में विधायक कार्यालय पर शाम 5 बजे व्यक्त की ।
श्री मालवीय ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इंदौर संभाग के प्रवास पर आने वाले हैं वे मतदान केंद्र तक की जानकारी ले सकते हैं इसलिए मतदान केंद्र प्रमुख जिन्होंने पेज प्रमुख नहीं बनाया है वह पेज प्रमुख बना कर जिम्मेदारिया सौप दे। नगर मंडल अध्यक्ष छोटू चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने वार्ड में सक्रिय होकर कार्य में जुड़ जावे अब कार्यकर्ताओं की बैठक मतदान केंद्र पर व वार्ड में आयोजित की जावेगी पूर्णकालिक निलेश मंडलोई ने पूरे एक माह के पार्टी के कार्यक्रम से अवगत कराया बैठक का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विकास जी आर्य जिला उपाध्यक्ष रामू काका मंडल प्रभारी सुरेश गर्ग भी उपस्थित थे
कार्यकर्ताओ के कमर कसने के समय आ गया है..भाजपा मंडल बैठक में आव्हान।
540 Views