प्रिन्स बैरागी
देवास-पिछले माह आगरोद संकुल के ग्राम बिजेपुर के माध्यमिक स्कूल में जब मिल बांचे कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस कप्तान अंशुमान सिंह बच्चों के बीच अतिथी के रूप में गये थे तो बच्चों ने उनसे अनुरोध किया था कि पुलिस कैसे काम करती है और थाना कैसा होता है वे देखना समझना चाहते है तब श्री सिंह ने उन्हें न्यौता देकर कहा था जरुर आईये.उन्ही बच्चों की जिज्ञासा को शांत करते हुए कल पुलिस अधीक्षक अन्शुमान सिंह के विशेष प्रयासों से बच्चों ने न सिर्फ थाना कोतवाली का भ्रमण किया बल्कि बेझिझक अपने मन में आये कई सवाल भी पूछे.
स्कूल प्रधानाध्यापक किशोर कनासे जब श्री सिंह से अनुमति मिलने के बाद बच्चों को लेकर थाना कोतवाली पहुंचे तो बच्चों के मन में बहुत कौतुहल था. बच्चों ने जाना कि पुलिस रिपोर्ट कैसे लिखती है, अपराधी महिलाओं और पुरुषों से पूछताछ कैसे की जाती है, रिकॉर्ड रूम, विवेचक कक्ष में क्या होता है,समन्स वारंट क्या होता है, पुरुषों और महिलाओं के बंदीगृह कैसे होते है, शस्त्रागार,मालखाना में हथियार कौन कौन से होते है और कैसे रखे जाते है और बच्चों की इन्ही सब जिज्ञासाओं को सब इंस्पेक्टर के एस गहलोत, आर एस वर्मा एवं सुश्री नेहा डोडियार ने बहुत अच्छे से समझाया. साथ ही बच्चों द्वारा ये पूछे जाने पर कि पुलिस बनने के लिए क्या करना पढ़ता है उन्हें सरल तरीके से मार्गदर्शन भी दिया