कपिलेश शर्मा बड़वानी( सेंधवा )- भगवान सबके साथ न्याय करता है इंसान अपने कर्मो का ही फल भुगतान करता है कुछ गलत होने पर हम भगवान को दोष देता है । जब अच्छा होता है तो भगवान को याद नही किया जाता है अच्छे कर्म का फल अच्छा मिलता है । कर्म से ही भाग्य बनता है । कुछ लोग कर्म की वजह से जीवन व मौत से जूझते है किंतु उन्हें मुक्ति नही मिलती है उस समय 1008 कमल के फूल शिवजी को चढ़ाने से जिनके प्राण जीव में अटके होते है उससे उसे मुक्ति मिल जाती है । उक कथन भागवत कथा वाचक कन्हैयालालजी शास्त्री ने ग्राम गोई में कथा के दूसरे दिन व्यक्त किये ।
शास्त्री ने कहा कि जो दया करता है उसे भगवान याद करता है दया करना सीखो, माफ करना सीखो, क्षमा करने से सामने वाले को प्राश्चित करने का अवसर देने चाहिए।
बाके बिहारी की बाकी है जटा मेरा मन हो गया रटा पटा….. का भजन पर झूमे श्रद्धलू ।कथा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धलुओं ने एकत्रित होकर भागवत कथा का रसपान किया । यजमान चेतन अग्रवल, भीकुलाल अग्रवल, कैलाश अग्रवाल ने भागवत ग्रन्थ की पूजा कर आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा, बद्रीप्रसाद स्वामी, सत्यनारायण यादव, हेमन्त अग्रवाल, अमर अग्रवाल, दामोदर शर्मा, दिनेश स्वामी, सुनील अग्रवल, सजल अग्रवाल, विष्णु शर्मा, उमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।
भगवान सभी के साथ न्याय करता है।– भागवत कथा में।
474 Views