लोकसेवा दिवस मनाया।

490 Views

लोक सेवा दिवस मनाया गया
बड़वानी कपिलेश शर्मा -मध्यप्रदेष लोक सेवाओं के प्रदान की गारण्टी अधिनियम, 2010‘‘ अंतर्गत सोमवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में लोक सेवा दिवस के कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती रेखा राठौड़, अपर कलेक्टर बड़वानी, सुश्री अंषु जावला, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी (लोक सेवा), श्री गौरव बंसल जिला प्रबंधक (लोक सेवा), सुश्री राजेष्वरी मण्डलोई सहायक (लोक सेवा) एवं समस्त जिला अधिकारी एवं लोक सेवा केन्द्र-निवाली, पानसेमल, सेंधवा उपस्थित रहें।
लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी
मध्यप्रदेष लोक सेवाओं के प्रदान की गारण्टी अधिनियम, 2010 नागरिक अधिकारों को सषक्त बनाने का अभिनव प्रयास है। चिन्हित सेवाओं को प्राप्त करने के लिये आम-जन को किसी की इच्छा पर निर्भर नहीं रहना होगा, बल्कि अधिनियम में उनकों सेवाओं को प्रदान करने की गारंटी दी गई है। सेवाएं प्राप्त करना अब आम नागरिक का अधिकार हो गया है।
लोक सेवा गारण्टी अधिनियम जो कि 25 सितम्बर 2010 से संपूर्ण मध्यप्रदेष में लागू किया गया है, इसलिये प्रतिवर्ष 25 सितम्बर को लोक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम, 2010 के अंतर्गत सर्वप्र्रथम 09 विभागांे की 26 सेवाओं को शामिल किया गया था। वर्तमान में 37 विभागांे की 352 सेवाओं को अधिसूचित किया गया है। लोक सेवा केन्द्रांे के माध्यम से 28 विभागांे की 262 सेवाओं को आॅनलाईन प्रदान किया जा रहा है। लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कुल 761763 आवेदकों को समय-सीमा में सेवा प्रदान की गई।
जिला मुख्यालय पर 05 फरवरी, 2018 से एवं अन्य लोक सेवा केन्द्र पर दिनांक 07 मार्च, 2018 से समाधान एक दिवस का शुभारंभ किया गया है। समाधान एक दिवस सेवा हेतु एक दिन में कुल 51674 आवेदकों को सेवा प्रदान की गई।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी हुए पुरस्कृत
अधिनियम अंतर्गत समस्त सेवाएं समय-सीमा में सेवाएं प्रदान किये जाने पर कलेक्टर श्री अमित तोमर ने एसडीएम सेंधवा श्री बीएस कलेश, एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चैहान, एसडीएम पानसेमल श्री कैलाशचन्द्र ठाकुर, एसडीएम बड़वानी श्री अभयसिंह ओहरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीबी जैन, सिविल सर्जन डाॅ. अनिता सिंगारे, उप संचालक कृषि श्री बीएस जमरा, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री संतोष दुबे, तहसीलदार पानसेमल श्री राजेश कुमार सोनी, तहसीलदार निवाली श्री जगन प्रसाद, तहसीलदार सेंधवा श्री आदर्श शर्मा, सहायक यंत्री पीएचई श्री शिवनारायण छापरिया, बीएमओ ठीकरी डाॅ. आरएस मुजाल्दा, बीएमओ सेंधवा डाॅ. जेपी पण्डित, जनपद पंचायत सेंधवा सीईओ श्री टीएस सेंगर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंजड़ श्री एसएस पंवार, परियोजना अधिकारी बाल विकास सेंधवा श्री रोहित पचोरिया, तहसीलदार पाटी श्री राजेश कोचले, तहसीलदार ठीकरी श्री आंेकार मनाग्रे, तहसीलदार अंजड़ श्रीमती सविता चैहान, तहसीलदार वरला श्री रमेशचन्द्र, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पानसेमल माया मण्डलोई, जनपद पंचायत निवाली सीईओ श्री शैलेन्द्र पाण्डे, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री मोहनलाल भायल, लोक सेवा प्रबंधक सहायक कुमारी राजेश्वरी मण्डलोई सहित लोक सेवा केन्द्र पानसेमल, निवाली, सेंधवा के संचालकों को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »