जनपद परिसर में बनी दुकानों का होगा आरक्षण।

605 Views

देवास- बागली जनपद परिसर में बनी बहुचर्चित 16 दुकानों का आखिर 2 वर्ष बाद निराकरण निकल ही आया गौरतलब है कि बागली जनपद कार्यालय में जनपद परिसर का सौंदर्य करण के साथ 16 दुकानों का निर्माण भी जनपद अध्यक्ष निर्मला हुकम कंठाली के प्रयासों से हुआ है। लेकिन वित्तीय प्रबंधन में शिकायत आने के बाद यह दुकाने नीलाम नहीं हो पाई 2 वर्ष बाद वर्तमान में तात्कालिक कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के बाद वर्तमान अधीकारीयो के प्रयासों से दुकानों का सारा व्यवधान दूर हो गया है। वर्तमान में जनपद परिसर क्षेत्र में बनी 16 दुकानों की सोमवार 1 अक्टूबर को आरक्षण प्रक्रिया पूरी होगी इस प्रक्रिया के प्रभारी के रूप में बागली अनुविभागीय अधिकारी रानी बंसल को नियुक्त किया गया है। दोपहर 12 बजे आरक्षण प्रक्रिया परीसर मे होगी इस दौरान बागली अनुविभागीय अधिकारी जनपद सीईओ जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी जनपद सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। सभी की उपस्थिति में गोली डालकर आरक्षण स्थिति बताई जाएगी। 16 दुकानों में पांच दुकानें अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं 4 दुकाने अनुसूचित जाति 2 पिछड़ा वर्ग दो दुकानें महिलाओं के लिए तथा एक दुकान शिक्षित बेरोजगार को दी जाएगी आरक्षण की प्रक्रिया गोलियां डालकर सार्वजनिक रूप से की जाएगी यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद शीघ्र ही निविदा निकाल कर दुकानों की नीलामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि बागली नगर के मध्य जनपद कार्यालय में यह दुकाने 16 बेरोजगारों की बेरोजगारी को दूर करेगी ही एवं जनपद की अतिरिक्त आय का साधन भी बनेगी प्रेस क्लब के सदस्यों ने इस विषय पर मांग की है कि दुकान देते समय इन बातों का ध्यान रखा जाए कि उनका व्यवसाय समाज हित का हो ऐसा कोई व्यवसाय ना हो जिससे अराजकता फैले एवं दुकानों में एक दुकान एटीएम सेंटर तथा एक दुकान कियोस्क सेंटर की प्रथक रखना चाहिए जिससे जनपद परिसर में आने वाले हितग्राहियों को अन्य स्थानों पर ना जाना पड़े इस संबंध में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि हुकम कंठारी ने बताया कि बागली जनपद परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ बागली की अतिरिक्त आय हो जाए। इसी कारण से दुकाने निर्माण की गई थी पूर्व में किसी कारणवश नीलाम ना हो पाई थी पर अब शीघ्र ही नीलाम हो जाएगी तो बागली जनपद की अतिरिक्त आय बढ़ जाएगी बागली जनपद सीईओ अमित व्यास ने बताया कि दुकानों का भौतिक सत्यापन कर दिया गया है।सभी दुकाने नीलाम करने योग्य है समय आते ही दुकान की नीलामी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »