प्रिन्स बैरागी
देवास- हम कुश्ती ओर खेल के माध्यम से भी देश सेवा कर सकते है ये बात अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान सुशील कुमार ने होटल नन्दन कानन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।64 राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता (17 वर्ष से कम आयु वर्ग) आगामी 1 अक्टूबर से 5अक्टूबर तक हाटपीपल्या में आयोजित होने वाली है इस संदर्भ में आयोजित इस पत्रकारवार्ता में सुशील कुमार ने कहा कि पहले के समय तो खिलाड़ियों को सुविधा नही मिल पाती थी लेकिन अब यह नही है आज हमारे पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है और सभी के लिए समान अवसर है।
एक वो दौर भी था जब भेदभाव होता था लेकिन अब लड़के लड़की सब एक समान है।ओर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है खिलाड़ियों के खानपान का भी पूरा ध्यान रखा जाता है।मीडिया की ओर इंगित करते हुए कुमार ने कहा कि ये आपकी जिम्मेदारी है आप बच्चो में अच्छे संस्कार दे तभी देश को एक होनहार खिलाड़ी मिलेगा और तभी देश का नाम गौरवान्वित होगा।इस मौके पर प्रतियोगिता सयोजक ओर विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते भी मौजूद थे।