देवास। आगामी 15 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के देवास आगमन को लेकर रविवार शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण की संयुक्त बैठक उज्जैन रोड स्थित माधव मंगल गार्डन में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय कपूर, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा, जिला पर्यवेक्षक कांति भाई बावरिया व वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए कपूर ने कहा कि प्रदेश का हर मतदाता चाहता है कि कांग्रेस की सरकार बने आज राहुल गांधी जी के प्रति लोगों का विश्वास बड़ा है। जहां भी राहुल गांधी जाते हैं वहां बड़ी संख्या में अपार जनसमूह उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ता है। पिछले दिनों रीवा में हुआ उनका रोड शो आपने देखा होगा बहुत ही ऐतिहासिक रहा जहां लाखों लोग राहुल जी के साथ चल रहे थे।
15 अक्टूबर को उनके देवास आगमन से देवास विधानसभा के साथ हाटपीपल्या व सांवेर विधानसभा को भी उनकी उपस्थिति का लाभ मिलेगा। हम सब को पूरी एकजुटता के साथ उन के रोड शो को सफल बनाना है हमारा प्रयास होगा कि राहुल जी उज्जैन रोड से अपना जनसंपर्क प्रारंभ करते हुए एबी रोड भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, नयापुरा, जनता बैंक, शालिनी रोड़, एमजी रोड होते हुए सयाजी द्वार से जवाहर नगर, विकास नगर व इंदौर जाते हुए जहां तक देवास का शहरी क्षेत्र है। वहां तक उनका रोड शो चलता रहे। एक-दो दिन में उन का अधिकृत कार्यक्रम फाइनल हो जाएगा। आप सब तैयारी प्रारंभ कर प्रयास करें कि श्री गांधी का ऐतिहासिक रोड शो देवास में हो।
बैठक के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सज्जनसिंह वर्मा, जिला पर्यवेक्षक कांति भाई बावरिया, पूर्व विधायक राजेंद्रसिंह बघेल, गणपत पटेल सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। सर्वप्रथम शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने राहुल गांधी के रोड शो को लेकर अपनी बात रखते हुए सभी से अपील की कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ राहुल जी का रोड शो सफल हो इसकी तैयारी करे। हमने कपूर साहब को देवास शहर मैं जहां राहुल जी का रोड शो होना है उसका अवलोकन भी करा दिया है और भी पहलू हमने उन्हें बताएं जैसा भी कार्यक्रम फाइनल होगा। उस हिसाब से हम सब को काम करना है। बैठक का संचालन प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम होलानी ने माना।
बैठक में बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, श्याम होलानी, हरीश देवलिया ने किया। इसी के साथ ऑल इंडिया थल सेना कैंप में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल जीतने पर प्रशांत देवलिया का अतिथियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी।
राहुल गांधी के देवास आगमन को लेकर कांग्रेस की बैठक सम्पन्न।रोड़ शो भी होगा।
601 Views