सत्तापक्ष ने अधूरी तैयारियों के बीच ही कर दिया सिटी बस का शुभारंभ -कब चालू होगी देवास-इंदौर सिटी बस अब भी अभी तिथि तय नही

609 Views

देवास। डेली अपडाउनर्स संघ की प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली बैठक इस रविवार को भी सम्पन्न हुई। बैठक में चर्चा की गई कि जो गत दिवस नगर निगम सत्तापक्ष ने देवास-इन्दौर सीटी बस का उद्घाटन करते हुए तीन से चार दिनों मे बसें चालू करने की बात की गई थी। उक्त जानकारी देते हुए ललीत भोपाले ने बताया कि आगामी आचार संहिता को देखते हुए चुनावों के पहले सत्तापक्ष ने वाहवाही लुटने के चक्कर में सिटी बस का उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन अधूरी तैयारियों के बीच जल्दबाजी में उद्घाटन किया गया। ना तो निगम ने स्टॉपेज तैयार किए, नाही बसे कहा से संचालित होगी तय किया, ना ही परमीट बनाए और नाही समय का निर्धारण किया। आधी-अधूरी तैयारी के साथ ही निगम ने जल्दबाजी में सूत्र सेवा सिटी बसों का उद्घाटन कर दिया। लेकिन अभी भी कब से चालू होगी, तिथि तय नही हुई। विगत दिनों पहले निजी बस आपरेटरो ने नियमो का हवाला देकर नगर निगम आयुक्त को आवेदक दिया, जिससे हजारों अपडाउनर्सों की समस्या कुछ दिन के लिए जस की तस हो गई। अपडाउनर्सों ने प्रशासन से मांग की है कि निजी बस आपरेटरो की आपत्ति का समाधान जल्द से जल्द करे, जिससे आगामी दिनो मे हजारों अपडाउनरो को सुविधाजनक यात्रा व किराए मे रियायत मिल सके। बैठक में सपना पवार, इमरान खान, गौरव चौहान, जितेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र मौर्य, दीपक शाक्या, विजेन्द्र पाल, दीपक कार्लेकर सहित अपडाउनर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »