देवास। रविवार को दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी धर्मशाला मोती बंगला में गुरु टेकचंद सामाजिक एवं धार्मिक ट्रस्ट के तीन वर्षीय चुनाव के लिए मतदान था। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू हो गया था और शाम 5 बजे तक चलना था। इसी बीच दोपहर करीब 12 बजे पर्ची फाडऩे की बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया और यह विवाद हाथापाई से लेकर लट्ठ चलने तक जा पहुंचा। जिसमें मारपीट के साथ ही एक व्यक्ति के कपड़े भी फट गए। हालांकि मौके पर मौजूद आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया और कोतवाली से पुलिस फोर्स बुलवा लिया।
विवाद की सूचना मिलते ही टीआई महेंद्रसिंह परमार मौके पर पहुंच गए और दोनों गुटों को समझाइश देकर मामला शांत करवा दिया। बताया जाता है कि दोपहर करीब 12 बजे जब दोनों पैनल के समर्थक दर्जी धर्मशाला के बाहर अपने-अपने पक्ष में पर्चियां बांट रहे थे, तभी एकता पैनल के मुकेश मेहता व महाकाल पैनल के दिलीप परमार के बीच पर्ची फाडऩे की बात को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद हाथापाई तक आ गया, जिसमें मुकेश मेहता का कुर्ता फट गया। यह देाकर उनके समर्थक लाठी लेकर आ गए। हालांकि पुलिस ने बीचबचाव कर मामला शांत करवा दिया। बाद में कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी मुकेश पिता नानाभाई मेहता की रिपोर्ट पर स्वराज पिता दिलीप परमार व आनंद पिता दिलीप परमार के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है