आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत

683 Views

आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को आज एक बड़ी सुविधा देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आज देश में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्कीम की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके बाद ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब और पिछड़े लोग भी डाकियों के जरिये बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 650 शाखाओं और 3250 एक्सेस प्वाइंट के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।

आपका बैंक आपके द्वार” मिशन के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पूरे देश में घर-घर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने में सक्षम होगा। आईपीपीबी के तहत गांव के लोगों को बचत खाता, चालू खाता, मनी ट्रांसफर तथा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के अलावा बिल, यूटिलिटी एवं व्यापारिक भुगतान जैसी अनेक सेवाएं प्राप्त होंगी। दिल्ली के साथ राज्यों में राजधानी और जिला केंद्रों में 650 शाखाओं में इसका राष्ट्रव्यापी आगाज होगा।
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के अनुसार “यह आम आदमी के लिहाज से देश का सबसे आसान, किफायती तथा भरोसेमंद बैंक होगा। इससे बैंकों की पहुंच से बाहर की आबादी अथवा उन लोगों को लाभ होगा जिन्हें कभी-कभार बैंकिंग सेवा प्राप्त होती है। “अशिक्षित व्यक्ति भी इस प्रणाली का आसानी से उपयोग कर सकेगा। इसमें खाताधारक को अपना खाता अथवा पिन नंबर आदि याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सारा लेन-देन केवल क्यूआर कोड को पीओएस मशीन में डालने और अंगुली रखने मात्र से हो जाएगा।”

डाक विभाग के तत्वावधान में स्थापित आईपीपीबी में सरकार की 100 फीसद पूंजी लगी है। बैंक काउंटर सेवाओं के अलावा माइक्रो एटीएम, मोबाइल बैंकिंग एप, मैसेज तथा इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) जैसे माध्यमों से सेवाएं देगा। सिन्हा ने कहा कि आईपीपीबी के खाते में अधिकतम एक लाख रुपये जमा कराए जा सकेंगे। इससे ज्यादा राशि डाकघर बचत खाते में हस्तांतरित हो जाएगी। इसके लिए इसे 17 करोड़ डाकघर बचत खातों से जोड़ा गया है।
आईपीपीबी बचत खाते में चार फीसद ब्याज मिलेगा। आईपीपीबी को सीधे कर्ज देने अथवा बीमा पॉलिसी बेचने की अनुमति नहीं होगी। लेकिन थर्ड पार्टी अनुबंधों के जरिये वह ये सेवाएं दे सकेगा। कर्ज एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए उसने पंजाब नेशनल बैंक से, जबकि जीवन बीमा के लिए बजाज आलियांज के साथ करार किया है। अनुमान है कि पेमेंट बैंक तीन वर्ष में मुनाफा कमाने लगेगा।

इस वर्ष 31 दिसंबर तक देश के सभी 1.55 लाख डाकघर इसके एक्सेस प्वाइंट के रूप में काम करने लगेंगे। इनमें से 1.30 लाख एक्सेस प्वाइंट गांवों में तथा बाकी 25 हजार शहरों में होंगे। सभी 40 हजार डाकियों और 2.40 लाख ग्रामीण डाक सेवकों को इस काम में लगाया जाएगा। इसके लिए इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 18 हजार कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। डाक विभाग और डाक सेवक इस नए काम में रुचि लें, इसके लिए उन्हें लाभ का 30 फीसद कमीशन देने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »