13 को लाँच होगा एलबम ‘हीरिये’

944 Views

13 को लांच होगा ‘Heeriye’

इंदौर | शहर में बेशुमार कला और कलाकारों बसते है, उनमें से एक ‘पीजे प्रोडक्शन भी है, जिनके द्वारा एक विडीयो एलबम ‘हीरीये’ का निर्माण किया गया जिसकी लाँचिंग 13 मई को इंदौर में होगी|
कैसे एक फीचर फिल्म की कहानी को मात्र 13 मिनट में समेटा जा सकता है इस बात का समर्थन करता यह विडियो एलबम पंकज जोशी द्वारा बनाया गया है| पीजे प्रोडक्शन द्वारा निर्मित ‘हीरिये’ विडियों एलबम में स्वयं पंकज जोशी द्वारा अभिनय किया गया हैं |उनका साथ दिया है जिगर जोशी, हरप्रीत होरा, मनिष गेहलोत व अमन होरा ने, तथा इस एलबम का निर्देशन भी स्वयं पंकज ने किया है, साथ ही बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अनुष्का जैन ने उनका साथ दिया है और सिनेमेटोग्राफी अजय कटारिया ने की है|
इस एलबम के मीडिया पार्टनर खबर हलचल न्यूज है, फूड पार्टनर ‘द लंदन शेक कैफे’ इंदौर है| इस एलबम को बनाने में सहयोगी रहें है,आर्यन म्यूजिक, अबाउट मेन्स वियर, अर्हम फैशन, अनुष्का स्टाईल और अरुणा एंटिक |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »