
ऑपरेशन किलर में लश्कर के 3 आतंकवादी किए ढेर, आतंकी शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई पहचान
जम्मू – कश्मीर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां ज़िले के शुकरू केलर इलाक़े में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंवादियों में से दो की पहचान की जा चुकी है। जवानों द्वारा ढेर किये गए दोनों आतंकवादियों दो की पहचान आतंकी शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई है। बता दें कि, मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर-ए -तैयबा से जुड़े बताये जा रहे हैं।
1) शाहिद कुट्टे पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुट्टे निवासी चोटिपोरा हीरपोरा, शोपियां। शामिल होने की तिथि: 08 मार्च, 2023 (लश्कर, कैट-ए)। वह 08 अप्रैल, 2024 को डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे। वह 18 मई, 2024 को हीरपोरा, शोपियां में भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था। उस पर 03 फरवरी, 2025 को बेहिबाग, कुलगाम में टीए कर्मियों की हत्या में शामिल होने का संदेह है।
दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी वंडुना मेलहोरा, शोपियां के रूप में हुई है। ज्वाइनिंग की तिथि- 18 अक्टूबर, 2024. (LeT, Cat- C)। वह 18 अक्टूबर, 2024 को वाची, शोपियां में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था। बता दें कि, 1 और आतंकी की पहचान की पुष्टि होनी अभी बाकी है।
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

बताया जा रहा है कि, जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी के दौरान लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए, हालांकि आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।
इंडियन आर्मी ने बताया कि, ऑपरेशन केलर के तहत 13 मई 2025 को, राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, शोपियां में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चला। भारतीय सेना ने एक खोज और विनाश अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की और भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया गया। कार्रवाई जारी है।
यह मुठभेड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद के जवाब में आतंकवादियों और उन्हें प्रायोजित करने वाली सरकार के बीच अंतर किए बिना जवाबी हमले करने का वादा करने के एक दिन बाद आई है।
भारतीय सेना ने एक्स पर दी जानकारी

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पहलगाम हमले का बदला लिया। इस ऑपरेशन के बाद से ही भारतीय सेना आतंकवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसकी जानकारी सेना ने अपने एक्स अकांउट पर पोस्ट कर दी है। सेना लिखा की 13 मई को सेना ने Operation Killer चलाया गया। जिसके तहत तलाशी अभियान चलाकर लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया।