रफ्तार, रोमांच और संतुलन की मिसाल बनी टू-व्हीलर रैली चैम्पियनशिप 2025 एमआरएफ मोग्रिप एफएमएससीआई नेशनल टू-व्हीलर रैली चैम्पियनशिप का सफल आयोजन

42 Views

इंदौर। पीथमपुर स्थित विश्वस्तरीय ऑटो टेस्टिंग ट्रैक नेट्रैक्स परिसर में रविवार को 2025 एमआरएफ मोग्रिप एफएमएससीआई नेशनल टू-व्हीलर रैली चैम्पियनशिप का भव्य समापन हुआ। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और नेट्रैक्स के सहयोग से आयोजित इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का संचालन मध्यभारत मोटोस्पोर्ट्स द्वारा किया गया।

देशभर से आए 75 अनुभवी और नवोदित राइडर्स ने इस चुनौतीपूर्ण रैली में भाग लिया, जो गतिशीलता, तकनीकी कौशल, संतुलन और सहनशक्ति का असली परीक्षण बनी। विशेष रूप से तैयार किया गया 17.5 किलोमीटर लंबा ट्रैक अब तक का सबसे लंबा और जटिल टू-व्हीलर रैली ट्रैक रहा, जिसे पूरी तरह से मध्यभारत मोटोस्पोर्ट्स द्वारा तैयार किया गया था।

चैम्पियनशिप के विजेता इस प्रकार हैं:

ओवरऑल कैटेगरी

प्रथम: सैमुअल जैकब (होसुर, तमिलनाडु)

द्वितीय: अब्दुल वाहिद तनवीर

तृतीय: राजेंद्र आर.ई.

स्टार ऑफ मध्यप्रदेश कैटेगरी

प्रथम: शादाब करीम चिश्ती (इंदौर)

द्वितीय: हर्षित चौरसिया (भोपाल)

महिला कैटेगरी

प्रथम: ऐश्वर्या पिस्से

द्वितीय: सौम्या चौधरी

तृतीय: मिसरिया के.एस.

विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र नेट्रैक्स के डायरेक्टर डॉ. मनीष जायसवाल, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं नेट्रैक्स के प्रिंसिपल इंजीनियर श्री जयंता चक्रवर्ती द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में एमआरएफ, टीवीएस अपाचे, हीरो मोटोकोर्प, गॉडस्पीड रेसिंग, ए डब्ल्यू इवेंट्स, एफएमएससीआई के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी दल मौजूद रहे।

चैम्पियनशिप की शुरुआत डॉक्यूमेंटेशन और तकनीकी जांच से हुई, जिसके बाद प्रतिभागियों ने ट्रैक का रिक्की रन (Recce Run) किया। इसके पश्चात चार विशेष चरणों (Special Stages) में राइडर्स ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को रोमांचक बनाया।

नेट्रैक्स इस आयोजन का वेन्यू पार्टनर रहा, जबकि आयोजनकर्ता मध्यभारत मोटोस्पोर्ट्स एवं प्रमोटर गॉडस्पीड रेसिंग और ए डब्ल्यू इवेंट्स, पुणे रहे।

यह आयोजन न केवल मोटरस्पोर्ट्स के प्रति युवाओं में रुचि बढ़ाने वाला रहा, बल्कि मध्यप्रदेश को एक अग्रणी एडवेंचर और मोटरस्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रस्तुत करता है।
पर्यटन विभाग का विजन
संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव तथा मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिवशेखर शुक्ला ने कहा,

मध्यप्रदेश अब मोटरस्पोर्ट्स का उभरता हुआ केंद्र बन रहा है। पर्यटन विभाग की सतत भागीदारी और युवाओं की ऊर्जा ने इस क्षेत्र को नई दिशा दी है। हमारा लक्ष्य है कि राज्य को भारत के अग्रणी साहसिक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया जाए।”

Translate »