‘हर हर महादेव’ का बोर्ड लगाकर मुस्लिम बेच रहा आम

44 Views

इंदौर। धर्म छिपाकर धंधे करने में अव्वल और हिन्दू ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी का मामला शहर के खजराना चौराहे पर प्रकाश में आया है।
खजराना चौराहे स्थित पेट्रोल पंप के पास ‘राज हापुस सेंटर’ के नाम से रत्नागिरी हापुस बेचने वाले की दुकान के बोर्ड पर ‘हर हर महादेव’ लिखा हुआ है और दुकान का मालिक मोज्जमिल शेख है। पैसे देने के लिए क्यूआर स्कैन करने पर मामले का खुलासा हुआ।
हिंदुओ के धार्मिक नाम होने की वजह से ग्राहक सहज विश्वास कर यहाँ से आम खरीदने पहुँच जाता है। इस तरह के कार्य जानबूझकर शहर की साम्प्रदायिक छवि बिगाड़ने और तनावपूर्ण करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है।
मोज्जमिल शेख से बात करने पे उसका कहना है कि ‘बोर्ड ग़लत बना गया, उस पर बोर्ड बनाने वाले ने ‘महादेव’ नाम लिख दिया।’
यह दुकान महीनेभर से इसी स्थान पर चल रही है। ये लोग इस तरह मज़हब छुपाकर धंधा करने पर आतुर है जबकि शहर में विश्व हिंदू परिषद बैनर लगा कर जनता को आगाह कर रही पर बेचारी जनता को पता ही नहीं चल रहा कि इस तरह दुकान का नाम बदलकर भी ये लोग धंधा कर रहे है।

मज़हब छुपाकर व्यापार न्याय संगत नहीं
अधिवक्ता कृष्णकांत कुन्हारे का कहना है कि ‘आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से अपनी धार्मिक पहचान छुपा कर व्यापार करना न्याय संगत नहीं हैं। अपने मजहब से अलग अन्य धर्म के लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से उनकी धार्मिक आस्था से जुड़े नाम को लिखना ग़ैर कानूनी है।’

Translate »