
इंदौर। पहलगाम हमले के विरुद्ध भारतीय सेना ने पीओके स्थित आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ चलाकर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों को ढेर किया। सेना की इस सफलता की ख़ुशी में मातृभाषा उन्नयन संस्थान व ख़बर हलचल न्यूज़ ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चॉकलेट का वितरण किया।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने कहा कि ‘भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर जो प्रहार किया है, देशवासियों में इस बात का हर्ष है, इसी ख़ुशी को व्यक्त करने के लिए संस्थान के हिन्दीयोद्धा चॉकलेट बाँट कर अपनी ख़ुशी प्रकट कर रहे हैं।’
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता ने बताया कि ‘भारतीय सेना के इस महत्त्वपूर्ण ऑपरेशन से आतंक पर प्रहार हुए हैं, देशवासियों का साथ सेना के साथ है।’


इस मौके पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, जलज व्यास, हर्ष जैन आदि उपस्थित रहे।