‘पुस्तकें बुलाती हैं’ अभियान के वीडियो एलबम लोकार्पित

53 Views

पुस्तकालय में चल रहे प्रकल्प इंदौर का गर्व हैं- श्री सिंह

इंदौर। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय के ‘पुस्तकें बुलाती हैं’ अभियान के वीडियो एलबम का लोकार्पण सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त दीपक सिंह, संयुक्त संचालक,लोक शिक्षण अरविंद बघेल, संस्कृति कर्मी जयंत भीसे,अंतरराष्ट्रीय कवि एवं साहित्यकार प्रो.राजीव शर्मा, व क्षेत्रीय पार्षद पंखुड़ी जैन दोशी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

इस वीडियो एलबम की परिकल्पना, गीत की रचनाकार , गायिका एवं निर्देशक पुस्तकालय प्रमुख लिली संजय डावर है।
सांसद एवं संभागायुक्त द्वारा इस एलबम के गीत के बोल एवं प्रस्तुति पर प्रशंसा करते हुए इसे अधिक से अधिक वायरल करने को कहा गया। शंकर लालवानी ने कहा कि ‘पुस्तकालय को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में अधिक नवाचार करना चाहिए।’
पुस्तकालय में बच्चों एवं युवाओं का इतनी संख्या में स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य राजेश सिंह, मनोज खोपकर, वंदा श्रीवास्तव, मौर्य, रामिश आदि एवं शिक्षक ,विभिन्न सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं के प्रबुद्ध एवं सुधी जन डॉ. अर्पण जैन, संध्या राय चौधरी, सुषमा त्रिवेदी, अनिल कुमार धड़वाईवाले आदि, यू पी एस सी,पी एस सी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा उपस्थित रहे। सभी ने इस एलबम को एक प्रेरणास्पद संदेश का वाहक बताया।

Translate »