पावागढ़ यात्रियों के लिए खिचड़ी प्रसाद वितरण जारी

189 Views

(ख़बर हलचल न्यूज़)

कुक्षी। धर्मपरायण नगर में प्रतिवर्षानुसार पावागढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए माँ गायत्री मंदिर पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से साबूदाना खिचड़ी प्रसाद व चाय का वितरण मन्दिर प्रांगण में किया जाता है। यह प्रसाद वितरण पूरी नवरात्रि यात्रियों के लिए जारी रहता है।
पूर्व में कुक्षी के वरिष्ठ समाजसेवी रमेश डूंगरवाल जी के माध्यम से यह कार्य किया जाता रहा, वर्तमान में उनके निधन के बाद डूंगरवाल परिवार सहित नगरजनों की सहभागिता से प्रसाद वितरण जारी है। इसमें रामनारायण मोदी, महेंद्र गुप्ता (मुन्ना सेठ), पूर्व विधायक मुकाम किराड़े, मोहनलाल सोनी, कांतिलालजी वाणी, विश्वेन्द्र डुंगरवाल, सुरेश तांतेड़, सुरेश अग्रवाल, यतीन्द्र डुंगरवाल (राजू), जयेश डूंगरवाल, दीपक नामदेव, अर्पित बंगाली, गौरव धाड़ीवाल, स्वप्निल डूंगरवाल, अरविंद ठाकुर, रमेश शर्मा, नितिन पांडे, आनंदी भाई पाटीदार, रिंकू डुंगरवाल, संदीप गुप्ता, अरविंद चौहान आदि सहभागी रहकर सेवाएँ देते है।

दानदाताओं का मिलता है सहयोग

महेन्द्र कुमार बुदीचन्दजी गुप्ता (TDN), मोहनलालजी चम्पालालजी सोनी (JK), रमेशचन्द्र रतनलालजी डुगरवाल (DCK), रत्नेश्वरी रामनारायणजी मोदी (मोदी काम्प्लेक्स), महेश वदवजी पाटीदार, तरुण मोतीलाल राठौर (भय्यू), सुरेश रामेश्वरजी अग्रवाल, टाण्डावाले, राजकुंवर बालाजी मुकाती (राजबाला अम्बाडा), संतोषीलालजी विरेन्द्रजी गुप्ता, मोहनजी पाटीदार, सुसारी, कैलाश मंगाजी पाटीदार (कालुमोलु), सुरेश भगवानजी पाटीदार, सिलकुआ, कांतीलाल श्रीराम वाणी, कुक्षी, डॉ. साक्षी पाटीदार (साक्षी हॉस्पिटल, कुक्षी), अर्पित सुभाषजी बंगाली, कुक्षी, अजय रमेशजी गुप्ता, नीतु पवार, अर्पित शंकरलाल गुप्ता, जगदीश बाबूलालजी सेप्टा, धीरज राजेन्द्रजी शर्मा, अजयजी जैन बड़वानी, रितेश पटेल, नीलेश अग्रवाल, पंकज गुप्ता व विनायक ट्रेडर्स, कुक्षी उपरोक्त दानदाताओं सहित सामग्री एवं अन्य लोगों के भी सहयोग से प्रसाद वितरण होता है।

Translate »