इंदौर प्रेस क्लब की अगुवाई में पुलिस आयुक्त कार्यालय बड़ी संख्या में पहुंचे मीडियाकर्मी

71 Views

मीडियाकर्मियों पर हमले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोश

पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

इंदौर। पत्रकार हेमन्त शर्मा और कैमरा पर्सन राजा खान पर कुछ दिन पूर्व आरटीओ कार्यालय में कवरेज के दौरान हुए हमले के सभी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने के विरोध में इंदौर प्रेस क्लब की अगुवाई में सोमवार दोपहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह से चर्चा की और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह को पुलिस आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। आला पुलिस अधिकारियों से इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने कहा कि बहुत आश्चर्य का विषय है कि मीडियाकर्मियों पर हमले के इतने घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अगर जल्दी ही सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो इंदौर प्रेस क्लब और सभी मीडियाकर्मी खामोश नहीं बैठेंगे।
श्री कर्दम ने मीडियाकर्मियों पर हुए हमले को लोकतंत्र पर हमला बताया और कहा कि हमले के सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी मीडियाकर्मियों पर हमले का साहस न जुटा सके।  पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने श्री कर्दम, प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारियों और मीडियाकर्मियों द्वारा आरटीओ परिसर में हुई घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद आश्वस्त किया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जो भी आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी होगी और न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार, छायाकार, वीडियो जर्नलिस्ट उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर से मीडियाकर्मियों पर हुए हमले का विरोध किया और आला पुलिस अफसरों से मांग की कि हमले सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

Translate »