मध्‍यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी के स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी

228 Views

भोपाल। मध्‍यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केन्‍द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गड़करी, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सुश्री उमा भारती सहित हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए सुरेश पचौरी, उप मुख्‍यमंत्रीद्वय जगदीश देवड़ा, राजेन्‍द्र शुक्‍ल, पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम‍ मिश्रा तथा मध्‍यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रहलाद पटेल शामिल हैं। टिकट से वंचित की गयी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम भी शामिल किया गया है।

*ये हैं बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक*
नरेंद्र मोदी, जगत प्रकाश नडडा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गड़करी, शिव प्रकाश, डॉ. मोहन यादव, विष्णु दत्त शर्मा, महेंद्र सिंह, सतीश उपाध्याय, सत्यनारायण जटिया, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, शिवराज सिंह चौहान, भूपेन्द्र पटेल, ज्योदिरादित्य सिन्धिया, वीरेन्द्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, स्मृति ईरानी, योगी आदित्य नाथ, भजनलाल शर्मा, देवेन्द्र फडनवीस, केशव प्रसाद मौर्य, हिमंत बिस्वा सरमा, विष्णु देव साय, हितानंद, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया,  राकेश सिंह, लाल सिंह आर्य, नारायण कुशवाह, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया, गोपाल भार्गव, ऐदल सिंह कंसाना, नरोत्तम मिश्रा, सुरेश पचौरी, कविता पाटीदार एवं गौरीशंकर बिसेन।

Translate »