
इंदौर। वरिष्ठ-जन परिषद, इंदौर का नव वर्ष मिलन समारोह, संस्था कार्यालय परिसर, यशोदा धाम राजमोहल्ला इंदौर में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश जोशी थे। अध्यक्षता, अरविंद तिवारी (पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब, इंदौर) ने की। विशिष्ठ अतिथि, दीपक कर्दम (अध्यक्ष-प्रेस क्लब, इंदौर) एवं हरीश राठौर “लड्डू भैया” भैया” (वरिष्ठ समाज सेवी, देहदानी) थे।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रेस क्लब, इंदौर के नव निर्वाचित महा सचिव प्रदीप जोशी का शॉल, श्रीफल एवं अभिनंदन-पत्र भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माता सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर ने संस्था-परिचय एवं स्वागत भाषण दिया। अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत गजानन भामरे, गोपाल भावसार, विनय हरने, सोहन राठौर, सुरेश पटेल, ओम हर्षवाल, प्रवीण कश्यप, हरदीप सिंह चढ्ढा, मुन्ना ठाकुर एवं प्रमोद मिश्रा ने किया।
अतिथियों का परिचय संजय त्रिपाठी (उपाध्यक्ष-प्रेस क्लब, इंदौर) एवं मुकेश तिवारी (कोषाध्यक्ष-प्रेस क्लब, इंदौर) ने दिया। अभिनंदन-पत्र का वाचन राजेन्द्र यादव ने किया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. योगेन्द्र नाथ शुक्ल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तकें भेंट की। समारोह का संचालन नारायण चौहान (पूर्व योग प्रभारी-शिक्षा विभाग, इंदौर) ने किया। अंत में संस्था-संयोजक नीरज पुरोहित ने आभार व्यक्त किया। स्नेह भोज के साथ समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।