डॉ. अर्पण जैन व मुकेश तिवारी उत्तर प्रदेश में हुए सम्मानित

224 Views

अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह बिसौली में आयोजित

अमेरिका, ताइवान, जर्मनी, नेपाल के साहित्यकारों सहित देश के 15 प्रान्तों के साहित्यकार हुए सम्मानित

इन्दौर। हिन्दी के देशव्यापी प्रचार और प्रसार के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान लगातार कार्यरत है। इस कड़ी में बिसौली, उत्तर प्रदेश में आयोजित आठवें अन्तरराष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह में इन्दौर निवासी मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ’अविचल’ व वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी को के बी हिन्दी सेवा न्यास व डॉ. मिथिलेश दीक्षित सेवा संस्कृति न्यास द्वारा क्रमश सेवा रत्न सम्मान व माधवी सम्मान से सम्मानित किया गया।
बिसौली में आर के इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में न्यूयार्क, अमेरिका के डॉ. इंद्रजीत शर्मा मुख्य अतिथि रहे व अध्यक्षता साहित्य भूषण डॉ. मिथिलेश दीक्षित ने की तथा उत्तराखंड से ज्वाला प्रसाद शांडिल्य, इन्दौर से मुकेश तिवारी व मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ’अविचल’ व साहित्यकार डॉ. ओम प्रकाश द्विवेदी, प्रेम भारद्वाज ‘ज्ञानभिक्षु’ विशेष अतिथि रहे।

ज्ञात हो कि देशभर में हिन्दी भाषा के विस्तार के लिए संस्थान लगातार कार्यरत है और इस समय उत्तर प्रदेश में संस्थान की इकाइयों का भी विस्तार हो रहा है। इस दिशा में सैंकड़ो हिन्दी योद्धाओं द्वारा लगातार हिन्दी के प्रचार के लिए आयोजन इत्यादि किए जा रहे हैं।
साहित्यकार समारोह में माधवी फ़ाउण्डेशन द्वारा साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश के निदेशक डॉ. विकास दवे, मुकेश तिवारी (इंदौर), डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल ‘(इंदौर), डॉ. सत्या सिंह (लखनऊ), डॉ. शिवी राठौर (जर्मनी), डॉ. इंद्रजीत शर्मा (न्यूयॉर्क), डॉ. ज्योतिष सिंह (ताइवान), डॉ. निहाल चंद्र शिवहरे (झाँसी), विवेक यादव (फ़िरोज़ाबाद) को सम्मानित किया गया।


डॉ. मिथिलेश दीक्षित साहित्य-संस्कृति सेवा न्यास के द्वारा डॉ. अर्पण जैन ’अविचल’ तथा विवेक यादव को सेवा रत्न सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में देश के करीब तीन देशों से व भारत के 10 राज्यों से साहित्यकार बिसौली में जुटे रहे। आभार व्यक्त के.बी. हिन्दी सेवा न्यास के महासचिव आशुतोष शर्मा ने व्यक्त किया।

Translate »