636 Views
इन्दौर। लॉक डाउन के दौरान अहमदाबाद स्वास्थ्य व फिटनेस जागरूकता करने वाला संस्थान सायरन्स द्वारा 15 अगस्त 2020 में वर्चुअल रन करवाया गया था, विश्व में अब तक होने वाले सबसे ज्यादा लोगो ने इस वर्चुअल मैराथन में भाग लिया था। जिसमें इंदौर के जिसमे इंदौर के डॉ श्यामचंद्र झा ने 42 किलोमीटर का रन पूरा कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में अपना नाम दर्ज करवाया है।
डॉ. झा अभी तक 125 हाफ मैराथन, 10 फुल मैराथन, 2 इंटरनेशनल फुल मैराथन, 2 बार बारह घंटे अल्ट्रा मैराथन, सौ दिन में एक हज़ार किमी दौड़ में सहभागीता कर चुके हैं।
डॉ झा ने पिछले वर्ष सौ दिन में पाँच हज़ार किमी साइक्लिंग चैलेंज में भी विजेता रहें और सौ दिन में बेयरफुट रन भी पूरा किया है। फिलहाल डॉ झा 18 अक्टूबर से 26 जनवरी 2021 तक इंटरनेशनल वर्चुअल साइक्लिंग कर रहे है।