संस्कार भारती परिवार में संपन्न हुआ ‘क़शिश’ का विमोचन

600 Views

इंदौर : विगत दिवस देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तक्षशिला परिसर स्थित सभागार में संस्कार भारती मालवा प्रांत की कार्यशाला सह बैठक में रचनाकार-शायर डॉक्टर वासिफ़ काज़ी द्वारा रचित काव्य संग्रह “क़शिश”का विमोचन ,संस्कार भारती मध्यप्रदेश -छत्तीसगढ़ प्रांतीय संगठन मंत्री प्रमोद झा, सुविख्यात नाटयकर्मी एवं पूर्व पार्षद अर्चना चितले तथा शुभा वैद्य जी (वरिष्ठ चित्रकार) के कर कमलों द्वारा, वरिष्ठ -प्रबुद्ध जनों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस पुस्तक का प्रकाशन संस्मय प्रकाशन द्वारा किया गया हैं।

इस सुअवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय मनजीत सिंह खालसा ,डॉक्टर अमन काज़ी ,मनोज गांधी सहित अनेक कलासाधकों ने डॉक्टर वासिफ़ को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की ।

Translate »