कुक्षी । तालनपुर निमाड़ मंडन शाश्वत जिनप्रसाद चहुमुखी जिनालय में प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर ध्वजारोहण कार्यक्रम गुरुवार को सम्पन्न हुआ ।
प्रातः स्नात्र पूजा व 18 अभिषेक का आयोजन हुआ जिसमे श्रद्धालुओं ने बड़े भाव से प्रभु के 18 अभिषेक किये पश्चात सत्तरभेदी पूजन हुआ जिसमे नवमी पूजा के साथ बड़े ही उल्लास से दादा ऋषभदेव भगवान व गोढ़ी पार्श्वनाथ प्रभु सहित तीर्थ में विराजित समस्त मंदिर गणधरमंदिर व गुरु मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई । ध्वजा को समाजजनों द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ जिनालय की 3 प्रदिक्षणा की गई । विधिकारक द्वारा विधि सहित एवम् ॐ पुण्याहाम् पुण्याहाम् प्रियंताम प्रियंताम के उच्चारण के साथ शिखर पर ध्वजा फरकाई। सत्तरभेदी पूजन सम्पन होने के पश्चात जिनालय में महिला मंडल द्वारा पूजा पढ़ाई गई । जिनालय में दादा आदिनाथ प्रभु की भव्य अंगरचना बनाई गई । पश्चात साधर्मिक वात्सल्य का सुंदर आयोजन किया गया । तालनपुर तीर्थ मंदिर व परिसर को फूलो से सजाया गया।
सम्पूर्ण दिवस का आयोजन श्री पार्श्वनाथ राजेन्द्र जैन प.चे. ट्रस्ट श्री तालनपुरजी तीर्थ कुक्षी द्वारा किया गया ।पूजन का लाभ श्री चुन्नीलाल मंछाचन्द परिवार नि. थराद द्वारा लिया गया ।
तालनपुर तीर्थ प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर ध्वजारोहण महोत्सव सम्पन्न हुआ
483 Views