जनवरी में दिसंबर से ज्यादा पड़ेगी ठंड

450 Views

सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी भागों के करीब पहुंच चुका है। इससे आने वाले दिनों में पहाड़ों पर अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। हिमालयी भागों में बर्फबारी से उत्तरी भारत के राज्यों में भीषण ठंड पड़ सकती है। मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली वेबसाइट स्काइमेट के मुताबिक उपग्रह से ली गई तस्वीरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पहाड़ों पर घने बादल आ गए हैं। जम्मू-कश्मीर का पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर मौसम में हलचल भी शुरू हो गई है।

पहाड़ों पर 2020 की पहली भारी बर्फबारी जल्द ही शुरू होने वाली है। स्काईमेट के ही अनुसार, दिसंबर की तुलना में जनवरी में सर्दी और ज्यादा हो सकती है. इतना ही नहीं जनवरी में रात के तापमान के अलावा दिन का तापमान भी दिसंबर की तुलना में कम हो सकता है। स्काईमेट के मुताबिक भारी बारिश और बर्फबारी के कारण जम्मू और कश्मीर में प्रमुख राजमार्ग बंद हो सकते हैं। इस दौरान ट्रैफिक जाम, भूस्खलन और हिमस्खलन की व्यापक आशंका है। ऐसे में पहाड़ पर जाने वाले पर्यटक अतिरिक्त सावधानी रखें।

Translate »