सोना 41000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े पार कर गया

417 Views

नई दिल्ली। भारत में सोने को लेकर काफी आकर्षण है साथ ही इससे सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। यही कारण है कि इस पीली धातु के प्रति लोगों का रुझान कम ही नहीं होता। हाल ही में सोने के दामों में बेहत तेजी दर्ज की गई। माना जा रहा है कि यदि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव जारी रहता है तो सोना नई ऊंचाई को छू सकता है।

दरअसल, ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के मुखिया मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। न सिर्फ दोनों देशों बल्कि अब तीसरे विश्वयुद्ध की आशंकाएं व्यक्त की जाने लगी हैं। ऐसे लोगों ने सुरक्षित निवेश मानते हुए सोने में निवेश शुरू कर दिया। भारत में तो फिलहाल शादी-ब्याह की मांग भी है, इसलिए सोने में खरीदी बनी हुई है। उन चेहरों पर जरूर मायूसी बनी हुई है जो यह उम्मीद जता रहे थे कि सोने के भाव कम होंगे और वे विवाह की खरीदी करेंगे। पिछले 3-4 दिनों में ही सोने के दाम 2 हजार के लगभग चढ़ गए। एक बार तो सोना 41000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को भी पार कर गया।

Translate »