पन्नालाल गेहलोत

सिंघाना। शक्ति और भक्ति का महापर्व नवरात्रि यहां परवान पर है  यहां अष्टमी के इस महापर्व पर ग्राम पंचायत  सिंघाना एवं मां हरसिद्धि नवरात्रि महोत्सव समिति  द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रविवार को विशाल चुनरी यात्रा माता जी के सोलह श्रृंगार के साथ निकाली गई। यह चुनरी यात्रा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर झंडा चौक से  प्रारंभ होकर सदर बाजार ,कहार मोहल्ला , पानी की टंकी , मनावर रौड होते हुए सिंघाना के अति प्राचीन मां हरसिद्धि मंदिर पहुंची जहां माता जी को चुनर औड़ाई गई।  
  इस विशाल चल समारोह मे जय मातादी ग्रुप टीमली के सुपर स्टार सोहन भाई, कालू बड़ोदिया, दिलीप कामटा,एवं तोरल राटवा गुजरात आर्केस्ट्रा  के साथ  चलित प्रस्तुति  भव्य डीजे  के साथ देशभक्ति टिमली गीतों एंव भजनों की शानदार  प्रस्तुतियो द्वारा ग्रामीण भक्तजनों  का मन मोह लिया टिमली  गीतों एवं गरबो  की प्रस्तुति पर श्रोता- गन खूब थिरके  , सिरवी  समाज के युवा  एवं पाटीदार समाज के युवा ड्रेस कोड में गरबा रास  किया । धार से आए हरिदास डांस व आर्ट ग्रुप की टीम द्वारा शिव अघोरी तांडव एवं कालंका माता जी  नृत्य व उड़ता हनुमान उज्जैन की प्रसिद्ध झांज  मंडल राधा कृष्ण  रासलीला  (चलित झांकी ) एवं जवाहर  मलखंब ग्रुप  रतलाम द्वारा  मलखम्ब की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देख कर  ग्रामीण भावविभोर हौ गये , साथ ही  माता जी के  9 स्वरूप की  चलित झांकी  आकर्षण का केंद्र रही चल समारोह के दौरान  तोप  द्वारा   पुष्प वर्षा की गई माता के दरबार में  अष्टमी के पावन पर्व पर यज्ञ हवन भी हूआ  जिसमें ग्राम के सभी पंडितों ने भाग लेकर यज्ञ कुंड में आहुतियां डाली पूर्णाहुति के साथ ही  माता जी की  महाआरती ग्राम पंचायत सरपंच  दिलीप सिंह बघेल  एवं  उपसरपंच  संदीप जी अग्रवाल  के द्वारा  सपत्नी उतारी गई इस अवसर हजारों भक्त जन एवं माता-बहने महाआरती में  सम्मिलित हूये  इस अवसर पर चुनर यात्रा मैं  क्षेत्रीय विधायक  डॉ हिरालालजी अलावा ,जितेंद्र पाटीदार,, कमल मुकाती, गोपाल बर्फा पत्रकार,  गोविन्द बर्फा ,अशोक जी राठौड़  हरि भाई पटेल ,नारायण  सिंदडा ,  हिरालाल मुकाती ,कैलाश जमा धारी, कमल बुंदेला ,भगवान बर्फा,धर्मेंद्र चौहान, विजय दाना,व  मां हरसिद्धि नवरात्र महोत्सव समिति, भंडारा समिति मां हरसिद्धि मानव सेवा संस्थान एवं सीरवी  समाज ,पाटीदार समाज  राठौर समाज  सहित   आदि सभी सर्वधर्म वर्गों का चुनरी यात्रा को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा साथ ही पुलिस प्रशासन मनावर एस डी ओ पी  वास्केल  थाना प्रभारी युवराज सिह चोहान एवं सिंगाना चौकी प्रभारी अभिषेक यादव उनकी पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा