खजूरिया कनका में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत की घटना

440 Views

लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा घटना की जानकारी मिलते ही खजूरिया कनिका पहुंचे, मृतक बच्चों के परिजनों को बंधाया ढांढस

शासन की ओर से चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी

एडीएम स्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश
देवास। प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मंगलवार को सोनकच्छ तहसील के ग्राम खजुरिया कनका में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से 5 बच्चों की मौत की घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक बच्चों के परिवारों को ढांढस बंधाया और कहा कि शासन की ओर से मृतक बच्चों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। मंत्री वर्मा ने कहा कि घटना बहुत ही हृदय विदारक है। हमारे पांच होनहार बच्चे इस घटना में काल कवलित हो गए हैं। घटना से मन बहुत ही व्यथित व विचलित है। मंत्री वर्मा ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराने की घोषणा की और बताया कि एडीएम स्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, मंत्री प्रतिनिधि मनोज राजानी, एसडीएम अंकिता जैन व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Translate »