टिमरनी जनपद सीईओ वृंदावन मीणा ने मीडिया कर्मियों के साथ किया दुर्व्यवहार

619 Views

(संदीप अग्रवाल-खबर हलचल न्यूज)

टिमरनी । टिमरनी के जनपद पंचायत हाल में मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे साधारण सभा की बैठक रखी गई थी इस दौरान मीडिया कर्मियों के खिलाफ पुलिस को विवाद की झूठी जानकारी देकर जनपद परिसर में बुलाया मंगलवार दोपहर जनपद पंचायत टिमरनी के साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई जिसमें जनपद सदस्य जनपद अधिकारी कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे बैठक को कवरेज करने पूर्व की भांति नगर एवं अंचल के मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तब जनपद सीईओ वृंदावन मीणा द्वारा कवरेज करने से रोका गया जब मीडियाकर्मियों ने इस पर आपत्ति लेते हुए कारण पूछा उन्होंने कारण नहीं बताते हुए बैठक से बाहर जाने का कहा लिखित में कारण पूछने बदतमीजी से बात कर लिखित कारण नहीं बताने का कहते हुए मीडिया को पीछे बैठने का कहा गया जब मीडिया कर्मी पीछे बैठे इस दौरान जनपद सीइओ द्वारा मीडिया कर्मियों के फोटो लिए गए एवं बैठक रोककर कहा गया कि जब तक मीडिया वाले बैठे हैं तब तक बैठक आगे नहीं बढ़ेगी यह सुन सभी मीडिया कर्मी बैठक हाल से बाहर आ गए जिसकी जानकारी मोबाइल पर मीडिया कर्मियों ने हरदा कलेक्टर महोदय को जिला पंचायत सीईओ को दी इस दौरान थाने से पुलिस बल बुलाया गया। क्या मीडिया कर्मी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जो सीइओ द्वारा पुलिस बुलाई गई ।सभी मीडिया कर्मी कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन लेकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे जहां अंकिता त्रिपाठी को ज्ञापन देते हुए पूरी जानकारी से अवगत कराया बैठक में मौजूद जनपद सदस्यों ने भी एसडीएम अंकिता त्रिपाठी से मुलाकात कर मीडिया कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी तथा बताया कि मीडिया कर्मियों द्वारा कोई विवाद नहीं किया गया और उनके खिलाफ पुलिस बुलाकर जनपद सीईओ ने बुलाकर गलत किया मीडिया कर्मियों को इस प्रकार से डराया धमकाना अनुचित नही है क्योंकि पूर्व में भी जनपद की सभी बैठकों में मीडिया कर्मियों को बुलाया गया और मीडियाकर्मी हमेशा सहयोग करते रहे और सारी बैठकों में अपनी उपस्थिति देते रहे हैं ।यह पहली बार ऐसा हुआ है कि जनपद सीईओ द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया जो कि अनुचित है जनपद सदस्यों ने एसडीएम अंकिता त्रिपाठी को यह भी बताया कि बैठक के दौरान जनपद सीईओ द्वारा कहा गया कि टिमरनी ब्लॉक के अंतर्गत किसी भी पंचायत ,जनपद की बैठकों में कभी भी कोई मीडिया कर्मी को नहीं आने दिया जाए क्या इस प्रकार का व्यवहार आचरण एक जनपद सीईओ को मीडिया के साथ करना चाहिए ।इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम त्रिपाठी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी देकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया ।इस प्रकार के कृत्य से समस्त मीडिया जगत एवं जनप्रतिनिधियों में
आक्रोश है ।ये जनपद सीईओ पूर्व में भी जिन जिन स्थानों पर पदस्थ रहे है वहा भी इनके खिलाफ कार्यवाही हुई है।ज्ञापन देते समय वरिष्ठ पत्रकार योगेश तिवारी प्रमोद बसाले मुकेश शांडिल्य सहित संदीप अग्रवाल राजीव साबू संजय अग्रवाल दीपक यादव राहुल जोशी अमित बिल्ले निलेश राठोर अतुल कुशवाहा नीलेश गोर अभिषेक दमाड़े राहुल जाट अतुल कनेरिया सहित अन्य पत्रकार साथी गण मौजूद रहे ।एसडीएम को पत्रकारों के पक्ष में जनपद सीईओ के द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी देते हुए जनपद सदस्य विजय पवार ओम प्रकाश दादरे पूजा शर्मा माया गौर नर्मदा प्रसाद चौरे ,सावित्री राजपूत ,शांति बाई कलम ,अंतर सिंह राजपूत ,सुनीता मालवीय सहित अन्य जनपद सदस्य मौजूद थे। एस डी एम अंकिता त्रिपाठी ने कहां की वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर मामले से अवगत कराया जाएगा एवं उचित कार्रवाई की जाएगी सीईओ को नोटिस दिया जाएगा

Translate »