खाद्य पदार्थ के नमूने लिए, तारीख निकले हुए पदार्थ नष्ट कराएं

462 Views

(संदीप अग्रवाल)
हरदा । जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आज टिमरनी, टेमागांव, छिदगांव के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर एक्सपायरी खाद्य सामग्री नष्ट कराई गई और गुणवत्ता और मिलावट की जांच हेतु खाद्य पदार्थो का चार नमूने लिए गए, जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा।

आज निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानों में टिमरनी के प्रदीप कुमार दुर्गेश कुमार किराना से सिंघाड़ा आटे का नमूना, टेमागांव की पालीवाल किराना से मिर्च पावडर का नमूना, श्री राम किराना से नमकीन का नमूना, राजपूत पान सदन से घी का नमूना साथ ही पालीवाल किराना से बेस्ट बिफोर तारीख निकले हुए मसाले नष्ट कराए, छिदगांव की सांवरिया किराने से बेस्ट बिफोर तारीख निकली हुई सरसो तेल की बोतल अलग करवाई, बालाजी सुपर मार्केट छिदगांव से टोस्ट नष्ट करवाये। विभाग की कार्यवाही सतत रूप से जिले भर में जारी है।

Translate »