रास्ता खराब होने के कारण जननी एक्सप्रेस नही पहुंच पाई घर तक…घर पर हुई डिलेवरी…

995 Views

रास्ता खराब होने के कारण जननी एक्सप्रेस नही पहुंच पाई घर तक

घर पर हुई डिलेवरी

बदनावर – मामला जनपद पंचायत बदनावर क्षेत्र क्रमांक 4 की सदस्य के ग्रह ग्राम नयापाडा का है
यहा हीरालाल मकवाना अपनी बेटी विष्णु को उसके ससुराल भेसोला से डिलेवरी हेतु नयापाडा लाया था बीती रात को 11 बजे के लगभग प्रसव पीड़ा होने पर जननी एक्सप्रेस के लिए आशा कार्यकर्ता शांति बाई मंडलोई को सूचित किया गया तब आशा कार्यकर्ता जननी को लेकर नयापाडा पहुचे लेकिन रास्ता खराब होने के कारण एक घण्टे की मशक्कत की बाद भी जननी घर तक नहीं बहुच पाई और डिलेवरी घर पर हो गई

Translate »