800 Views
पिछले कई सालों से नर्स नही
वीरान पड़ा है प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद
गर्भवती महिलाओं को उठाना पडती परेशानी
राजेश चौहान
“””””‘””””””””””””
बदनावर – मामला राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायत तिलगारा का है यहाँ पिछले तीन , चार वर्षों से प्राथमिक उपस्वास्थ्य में एएनएम नही है जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को बहुत परेशानी उठाना पड़ रही है टीकाकरण भी समय पर नही होता है हा आशा कार्यकर्ता और एमपीडब्लू जरूर देखा गया
वही महिलाओं का कहना कि यहा पर नर्स नही होने के कारण गर्भवती महिलाओं को मंथली चेकप के लिए कुछ परेशानी होती है यहा नर्स नही होने के कारण 12किलोमीटर बदनाबर या फिर 8 किलोमीटर बिरमावल स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है इस सम्बंध में कई बार ग्रामीणों द्वारा शासन , प्रशासन ओर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया किन्तु नतीजा सिफर रहा