जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी,,,,,,,,* *राष्ट्रीय गीतो की स्वरान्जली से दी शहीदो को श्रद्धांजली

508 Views

*जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी,,,,,,,,*
*राष्ट्रीय गीतो की स्वरान्जली से दी शहीदो को श्रद्धांजली*

 

*देवास*। पुलवामा मे शहीद हुए वीर जवानो की शहादत को नमन करते हुए गायक कलाकारो ने देश भक्ति गीतो की स्वरांजलि प्रस्तुत कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । भाग्योदय क्रिएटिव एक्टिविटी संस्था के तत्वावधान में यंग मेलोडियस आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा 27 फरवरी की शाम जवाहर चौक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इंदौर की गायिका प्रीति पुरोहित ने ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंखों में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी गीत गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। देवास के गायक देवेन्द्र पंडित, गुना के मोहम्मद अजीज, बागली की असलम खिलजी ,शाजापुर के इब्राहिम शाह, शिवपुरी के शकील भाई ,देवास के मुस्ताक शाह दिलीप तिलक ,रवि सोनी ,विजय जैन, मनीषा बापना,ने राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति देकर जहां वीर सपूतों को याद किया वहीं नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय गीत के माध्यम से देश की वर्तमान स्थिति में हमारी राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को कायम रखने का संदेश दिया । आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह पवार मंडल अध्यक्ष ओम जोशी , समाजसेवी राधेश्याम सोनी एवं डॉ प्रमोद बाफना गणेश पटेल ,अशोक जाट ,ममता शर्मा ने भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण कर शहीदों की याद में दीप जलाएं । आयोजक मनीषा बापना ने शहीदों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना गीत प्रस्तुत कर स्वरांजलि का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि विक्रम सिंह पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें हमारे वीर जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए उनके रक्त की एक एक बूंद का बदला लिया जाएगा। देश इस समय जिस माहौल से गुजर रहा है उसके लिए हमें संयम रखना होगा इस समय राजनीति से परे हटकर सर्वोपरि देश है ,हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सेना पर हमें पूरा विश्वास है।कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीतों पर श्रोताओं ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। 3 घंटे तक चले आयोजन में राष्ट्रभक्ति का अवतरण माहौल नजर आ रहा था ।कार्यक्रम के दौरान नगर पालिक निगम, राष्ट्रीय नवाचार एवं भाग्योदय क्रिएटिव एक्टिविटी द्वारा स्वच्छता के लिए के हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों श्रोताओं ने संकल्प के साथ हस्ताक्षर किए ।

Translate »