मोदीजी की जनसभा में 10हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल-विधायक शाह

389 Views

मोदीजी की जनसभा में 10हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल-विधायक शाह
टिमरनी
भारतीय जनता पार्टी टिमरनी विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय रेन बसेरा में सोमवार को आयोजित हुई ।बैठक में टिमरनी मंडल सहित विधानसभा के रहटगांव एवं सिराली मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।आगामी 15 फरवरी को यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के इटारसी आम सभा कार्यक्रम आयोजन को लेकर हुई इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा जी, संभागीय संगठन मंत्री श्याम जी महाजन लोक सभा विस्तारक संतोष जी सराठे जिला अध्यक्ष अमर सिंह जी मीणा, लोकसभा प्रभारी संतोष जी पारीक ,विधायक कुंवर संजय शाह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोरी शंकर जी मुकाती उपस्थित रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस मनाते हुए बेठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रभारी उपेंद्र गद्रे किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजय जी शाह ने विधानसभा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से अपील की अधिक से अधिक संख्या में मोदी जी की आम सभा में उत्साह के साथ सभी इटारसी पहुंचे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से जनता के आशीर्वाद से देश का प्रतिनिधित्व करेंगे मध्य प्रदेश में माँ नर्मदा के आशीर्वाद से चुनावी शंखनाद का शुरुआत करेंगे।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि टिमरनी विधानसभा को दिए गए 10हजार कार्यकर्ताओं का लक्ष्य पूरा करना है सभी अपने अपने साधनों से एवं अन्य साधनों से अधिक से अधिक संख्या में इटारसी आम सभा कार्यक्रम में जरूर पहुंचे ।बैठक को संतोषजी पारीक उदयजी चौहान गौरी शंकरजी मुकाती ने भी संबोधित किया ।बैठक में जिला महामंत्री उदय चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष निशोद ,जिला उपाध्यक्ष विजयसिंह सावनेर, उपेंद्र गद्रे , टिमरनी रहटगांव मंडल अध्यक्ष द्वय कैलाश डूडी राधेश्याम गौर,राजकुमार सांखला सहित महिला मोर्चा ,जनपद नगर परिषद ,पिछड़ा मोर्चा , अनुसूचित जनजाति मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा, युवा मोर्चा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Translate »