नगर निगम की टीम ने 50 किलो से अधिक मात्रा में पॉलीथिन जब्त की।

418 Views

देवास-एबी रोड़ स्थित एल.एन. बी क्लब के सामने टाटा ट्रेडर्स दुकान पर की गई छापेमार कार्यवाही।
बहुत दिनों से संचालित हो रहा था अवेध पॉलीथिन बेचने का काम। एवं नगर निगम द्वारा भी कही बार समझाइश देकर 5000 तक कि चालानी कार्यवाही की जा चुकी थी।
आज सुबह नगर निगम उपायुक्त नीरजा राजे के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा की गई छापे मारे कार्यवाही और लगभग 50000 हजार रुपये की चलानी कार्यवाही की बात दुकानदार से की गई ।
जिसमे दुकानदार ने आनाकानी करते हुए कोर्ट में बात कर लूंगा आप कोर्ट भेज दीजिये में वहां पर चालान भर दूंगा 50000 हजार रुपये ये बात कहते हुए मना कर दिया 50000 रुपये की चलानी कार्यवाही से।

दुकानदार एवं दुकान के पास में रहने वाले रहवासी का नगम निगम कर्मचारि रवि कृष्ण गोइनर पर आरोप है की यह व्यक्ति तलाशी के चक्कर मे मेरे घर मे घुस गया और बत्तमीजी से बात की।

वही नगर निगम कर्मचारी और उपायुक्त नीरजा राजे का कहना हैकि हमने केवल दुकान पर छापेमारी कार्यवाही की है, वहां केवल उनके दरवाजे पर हल्का सा धक्का लग जाने से दरवाजा खुल गया था।

Translate »