सीए फाउंडेशन में देश में पहला स्थान लाकर देवास के गर्वित जैन ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव,

468 Views

सीए फाउंडेशन में देश में पहला स्थान लाकर गर्वित जैन ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव, लगन मेहनत और अनुशासन हो तो सफलता भी आपके कदम चूमती है ,यह साबित किया है देवास के युवा गर्वित जैन ने, जिसने सीए फाऊंडेशन में पूरे देश में पहली पोजीशन हासिल कर देश में देवास का गौरव बढ़ाया, मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले गर्वित ने मात्र 18 वर्ष की उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है,

 

आज जहां कई बच्चे 18 वर्ष की उम्र तक पढ़ाई करते हुए अपनी मंजिल व भविष्य की राह तलाशते हैं, उनके लिए देवास का गर्वित जैन एक उदाहरण बन गया है। गर्वित ने सीए फाऊंडेशन में देश में टॉपर किया है, उसे 400 में से 374 अंक मिले हैं। प्रतिदिन 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करने वाले गर्वित जेन ने अपने साथियों से भी आग्रह किया है कि बच्चे सिर्फ पढ़ाई ही नहीं करें अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दे। पढ़ाई के साथ गर्वित प्रतिदिन 1 घंटे टेनिस खेलता था वहीं अन्य खेलकूद गतिविधियों में भाग लेता था। अर्पित के पिता शेखर जैन टैक्स कंसलटेंट है। माता सीमा जैन ग्रहणी है। अपने दादाजी को अपना आदर्श मानता है गर्वित। जिनके सपनों को साकार कर खुश है व आगे यू.पी.एस.सी परीक्षा पास कर प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहता है। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है गर्वित की इस उपलब्धि को लेकर परिवार के लोगों में उत्साह है। वह उसे बधाई देने पहुंच रहे हैं। जिसने शहर व देश का नाम सीए फाउंडेशन में फर्स्ट पोजीशन लाकर गौरान्वित किया ।

Translate »