देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं ने देवास भृमण कर नशामुक्ति का संदेश दिया।

415 Views
देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं का भ्रमण 
शहर के कई स्कूलों में विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम सम्पन्न 
प्रोजेक्टर पर फिल्म के माध्यम से प्रभावी पर्यावरण एवं नशा बन्दी संदेश दिया 
    
देवास । देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं द्वारा शहर के अनेकों विद्यालयों में विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत स्कूल में विशेष संबोधन एवं प्रोजेक्टर पर फिल्म द्वारा विषयवार प्रेरणादाई संदेश दिया जाता हैं ।
        गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि हरिद्वार से आई देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्रा दीक्षा साहू, स्वीकृति भट्ट एवं प्रज्ञा दुबे द्वारा प्रतिदिन स्कूलों में विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के जरूरी मूल मंत्र दिए जा रहे है जिसमें उनकी दिनचर्या से लेकर रहन सहन, व्यवहार, शिष्टाचार एवं फैशन व नशे की लत से बचने की महत्वपूर्ण बातें समझाई जा रहे हैं । अभी तक देव संस्कृति विश्व विद्यालय की छात्राओं द्वारा हाई स्कूल नेवरी, हाई स्कूल क्षिप्रा, सरस्वती विद्या मंदिर मुखर्जी नगर, डिवाइन कल्चर एकेडमी क्षिप्रा, हिमालय अकेडमी, पायोनियर स्कूल सहित  ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूलों में मार्गदर्शन दिया है । देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं का ये दौरा 12 जनवरी से 10 फरवरी तक रहेगा जिसमें सम्पूर्ण देवास जिले की समस्त तहसीलों में भी इनका आयोजन होगा ।
         युवा प्रकोष्ठ के केशव पटेल  एवं धर्मेन्द्र कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी युवा चेतना शिविर का आयोजन 24 से 26 जनवरी में गायत्री शक्तिपीठ देवास पर होगा जिसमें शहर के तमाम युवाओं का रचनात्मक विकास, प्रतिस्पर्धाओं, संबोधन, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति द्वारा किया जाएगा ।
Translate »