बागली विधायक कन्नौजे ने खेतो में पहुँच कर फसलों की नुकसानी का जायजा लिया। सर्वे का दिया निर्देश।

654 Views

देवास-लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते गीरे पाले मे नष्ट हुई फसलों की खबरें स्वराज व्दारा लगातार दिखाए जाने के बाद रविवार के दिन बागली विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक किसानों के खेतों पर पहुंचे ओर नष्ट हुई फसलो का मुआयना किया …
रविवार के दिन पाला गीरने से नष्ट हुई फसलो को देख के लिए बागली विधायक पहाडसिहं कन्नौजे बागली तहसील के ग्राम भमौरी के किसान मनोहर गामी एवं गुराडिया कला के किसान उमाशंकर पाटीदार के खेतों पर पहुचे ओर पाला गीरने से नष्ट हुए अलू ,चना फसल मुआयना किया साथ ही कई किसानों की खराब हुई फसले भी देखी
साथ ही इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रतिभा भांमर को निर्देश दिए गए की जल्द से जल्द ही नष्ट फसलों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाए। जिससे कि किसानों को बीमा राशि और सरकार से सहायता राशि दिलवा सकें।
विधायक पहाडसिहं कन्नौजे ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही क्षेत्र में नष्ट हुई फसलों का सर्वे करवाकर फसल बीमा राशि एवं सरकार से नष्ट फसलों का मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान विधायक के साथ कृषि विस्तार अधिकारी दिनेश भावसार ग्रामसेवक सुखराम बारोट, मंगलसिंह मंडलोई भी उपस्थित थे।

Translate »